छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार, 74 किलोग्राम गांजा जब्त - गांजा तसकरी

केशकाल पुलिस ने गांजे की अवैध तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 28, 2019, 7:38 AM IST

कोंडागांव: जिले के केशकाल में पुलिस ने वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान अवैध गांजा ले जाते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 74 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया है. आरोपियों का नाम मनोज परिहार और आकाश राजपूत बताया जा रहा है जो मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.

अवैध तसकरी करते दो तस्कर गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बोलेरो पिकअप वाहन के ट्राली में बने स्पेशल चेंबर में गांजा छिपाकर ओडिशा से मध्य प्रदेश ले जा रहे थे. जब्त गांजे की कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि गांजा बिक्री करने के लिए मध्य प्रदेश के शिवपुरी ले जाया जा रहा था.

फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details