कोंडागांव: प्रदेशभर में नशीली सामग्रियों के विक्रय पर प्रतिबंध लगा हुआ है, बावजूद इसके कई लोग अभी भी इन प्रतिबंधित सामग्रियों को बेच रहे हैं. जिसके बाद केशकाल पुलिस ने मंगलवार की सुबह साढ़े 9 बजे किराना का सामान लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा था. बताया जा रहा है कि इस ट्रक में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली सामग्रियां बरामद हुई हैं, जिसके बाद पुलिस ने सामान के साथ-साथ ट्रक को भी जब्त कर लिया है.
ट्रक से जब्त किया गया नशीला सामग्रियों
एडिशनल एसपी अनंत कुमार साहू ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन प्रशासन ने सभी प्रकार के नशीले उत्पादों जैसे गुटखा, गुड़ाखू, सिगरेट आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन आए दिन नगर में गुटखा, तम्बाकू, गुड़ाखू आदि बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना मिलने पर केशकाल पुलिस थाना के सामने चेकपोस्ट लगाकर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक ट्रक रायपुर से किराना का समान लेकर केशकाल की ओर आ रहा था. जिसे रोककर जांच करने पर उसमें से 16 पेटी गुड़ाखू और 10 कार्टन गुटखा बरामद किया है.
पढ़ें- रायपुर: टाटीबंध चौक में मजदूरों को बांटा गया चप्पल, खिलाया जा रहा खाना