कोंडागांव : राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के खिलाफ पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. मशाल रैलियों और प्रेसवार्ता के माध्यम से कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है.इसी कड़ी में कोंडागांव में प्रवक्ता शिल्पा देवांगन ने जय भारत सत्याग्रह आंदोलन को लेकर पत्रकारों से चर्चा की.जिसमें केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी के खिलाफ रचा गया षड़यंत्र : डॉ शिल्पा देवांगन ने कहा कि ''दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में आज आम आदमी की आवाज उठाना, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह हो गया है. देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी जब संसद के अंदर बात करते हैं. तो उनको बोलने नहीं दिया जाता, उनका माइक बंद कर दिया जाता है. सत्तारूढ़ दल के सांसद बहुमत के अतिवादी चरित्र का प्रदर्शन करते हुए संसद की कार्यवाही नहीं चलने देते हैं. केंद्रीय मंत्री अपने पद की गरिमा को तार-तार करते हुये अनर्गल बयानबाजी करते हैं .जब इन सबसे भी राहुल गांधी की आवाज को नहीं दबा पाते तो एक और षडयंत्र रचा जाता है. तो षड्यंत्र रचकर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी जाती है. ताकि वे अपनी आवाज संसद में मुखर ना कर पाएं.''