छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों के ठिकानों पर ITBP की रेड, पिस्टल, IED बनाने का सामान बरामद - सुरक्षाकर्मियों

ITBP की 41वीं वटालियन और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाकर्मियों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है.

नक्सलियों के ठिकानों पर ITBP की रेड

By

Published : Jun 3, 2019, 3:27 PM IST

कोंडागांव: ITBP की 41वीं वटालियन और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाकर्मियों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जिसमें जवानों ने 1 पिस्टल, 1 मैगजीन समेत कई तरह के सामान बरामद किये हैं.

1 पिस्टल, मैगजीन बरामद
हड़ेली और राणापाल से ITBP और DRG की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत गर्दापाल के सघन जंगलों में रवाना हुई थी. जहां नक्सलियों के ठिकानों से हथियार और नक्सल संबंधित सामग्री मिले हैं. जवानों को 1 पिस्टल, 1 मैगजीन, IED के लिए उपयोग में लाया जाने वाला बारूद, गन पाउडर, नक्सल साहित्य के साथ, नक्सल वर्दी, बिजली तार मिले हैं. कोंडागांव में तैनात जवान पहले भी इस तरह को नक्सल के ठिकानों पर कार्रवाई करते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details