छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: ग्रामीणों के बीच पहुंचे आईटीबीपी के जवान

कोंडागांव के नक्सल इलाके के ग्रामीणों के बीच भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान पहुंचे थे. सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरत के सामानों का वितरण किया गया. पशु चिकित्सा शिविर आयोजित कर उपचार किया गया.

ITBP jawans help villagers
ग्रामीणों के बीच पहुंचे आईटीबीपी के जवान

By

Published : Feb 26, 2021, 4:01 AM IST

Updated : Feb 26, 2021, 4:23 AM IST

कोंडागांव: नक्सल प्रभावित इलाके में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अंचल के जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके तहत ग्राम वासियों को जरुरत का सामान वितरण किया गया.

ग्रामीणों के बीच पहुंचे आईटीबीपी के जवान

सामान में स्कूली बच्चों के पढ़ाई और खेलकूद सामग्री शामिल थे. साथ ही ग्रामीणों के लिए निशुल्क उपचार और पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ेडोंगर मांदागांव, भूमका, पावड़ा भोंगापाल के ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई है. इसके साथ ही निशुल्क दवाई का वितरण भी किया गया है.

सरेंडर महिला नक्सली के आत्महत्या को लेकर उठे सवाल

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सेवा में तत्पर

कार्यक्रम में समर बहादुर सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि रत तिब्बत सीमा पुलिस बल इस क्षेत्र में आप सब की सेवा और सुरक्षा को लिए तैनात है. किसी भी ग्रामीण को कोई भी समस्या होती है तो हमसे मिल सकते हैं. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल हमेशा आप लोगों की सेवा के लिए तत्पर है और आगे भी रहेगी.

आवश्यक सामान वितरण

सेनानी 29 वीं वाहिनी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में गांव के पशुओं की भी जांच की गई. पशु चिकित्सा शिविर आयोजित कर उपचार किया गया. सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत 5 गांव के 156 व्यक्तियों को आवश्यक सामान वितरण किया गए हैं.

Last Updated : Feb 26, 2021, 4:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details