कोंडागांव: केशकाल से विश्रामपुरी जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे जिओ पाइप लाइन बिछाने के नाम पर नियमों को ताक पर रखकर खुदाई की जा रही है, जिसपर विभाग मौन है. खुदाई के बाद मिट्टी को सड़क किनारे ही रख दिया गया है. इतना ही नहीं आसपास किसी भी प्रकार का सांकेतिक चिन्ह तक नहीं लगाया गया है, जिसके कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. बीती रात बाइक दुर्घटना से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 से विश्रामपुरी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. लापरवाही को लेकर प्रशासन मौन नजर आ रहा है.
मामले में जब अधिकारियों से बातचीत की गई, तो गैर जिम्मेदाराना जवाब मिला. अधिकारियों को यह तक नहीं मालूम कि विभाग ने खुदाई की अनुमति दी है या नहीं दी है. ठेकेदार मनमानी तरीके से पीडब्ल्यूडी की सड़क को छतिग्रस्त कर अंधाधुंध खुदाई करा रहा है. हैरत की बात ये है कि इसकी अनुमति विभाग ने दी है या नहीं इसके बारे में अधिकारियों को सुध नहीं है. पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ केएल साहू ने कहा कि अनुमति है कि नहीं उनके कागजात देखने पर ही मालूम चल पाएगा.
सड़क दुर्घटना की जिम्मेदारी पर मनाही
एसडीओ केएल साहू से बीती रात हुई दुर्घटना के बारे में सवाल पूछा गया कि लापरवाही पूर्वक रखे सड़क पर रखे मिट्टी से टकरा कर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, उसकी जवाबदारी कौन लेगा. इस पर एसडीओ ने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दिया, बल्कि मामले को रहने दो कैमरा बंद कर दो कहने लगे. इतना ही नहीं दुर्घटना मामले पर एसडीओ ने कहा कि उस बात को मत लीजिए मामला पेचीदा होगा.