छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडगांव: JIO पाइपलाइन की खुदाई में लापरवाही, बाइक सवार हो रहे हादसे का शिकार - विश्रामपुरी हॉस्पिटल

केशकाल में जिओ पाइपलाइन बिछाने के लिए खुदाई की जा रही है, जिसमें ठेकेदार लापरवाही बरत रहा है. इसके कारण लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. वहीं मामले में PWD अधिकारी भी मौन नजर आ रहे हैं. इससे राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है.

increased-risk-of-road-accident-due-to-negligence-in-digging-of-jio-pipeline-in-kondagaon
JIO पाइपलाइन की खुदाई में लापरवाही

By

Published : Oct 24, 2020, 2:29 AM IST

कोंडागांव: केशकाल से विश्रामपुरी जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे जिओ पाइप लाइन बिछाने के नाम पर नियमों को ताक पर रखकर खुदाई की जा रही है, जिसपर विभाग मौन है. खुदाई के बाद मिट्टी को सड़क किनारे ही रख दिया गया है. इतना ही नहीं आसपास किसी भी प्रकार का सांकेतिक चिन्ह तक नहीं लगाया गया है, जिसके कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. बीती रात बाइक दुर्घटना से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 से विश्रामपुरी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. लापरवाही को लेकर प्रशासन मौन नजर आ रहा है.

JIO पाइपलाइन की खुदाई में लापरवाही

मामले में जब अधिकारियों से बातचीत की गई, तो गैर जिम्मेदाराना जवाब मिला. अधिकारियों को यह तक नहीं मालूम कि विभाग ने खुदाई की अनुमति दी है या नहीं दी है. ठेकेदार मनमानी तरीके से पीडब्ल्यूडी की सड़क को छतिग्रस्त कर अंधाधुंध खुदाई करा रहा है. हैरत की बात ये है कि इसकी अनुमति विभाग ने दी है या नहीं इसके बारे में अधिकारियों को सुध नहीं है. पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ केएल साहू ने कहा कि अनुमति है कि नहीं उनके कागजात देखने पर ही मालूम चल पाएगा.

बाइक सवार हो रहे हादसे का शिकार

सड़क दुर्घटना की जिम्मेदारी पर मनाही
एसडीओ केएल साहू से बीती रात हुई दुर्घटना के बारे में सवाल पूछा गया कि लापरवाही पूर्वक रखे सड़क पर रखे मिट्टी से टकरा कर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, उसकी जवाबदारी कौन लेगा. इस पर एसडीओ ने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दिया, बल्कि मामले को रहने दो कैमरा बंद कर दो कहने लगे. इतना ही नहीं दुर्घटना मामले पर एसडीओ ने कहा कि उस बात को मत लीजिए मामला पेचीदा होगा.

जिओ पाइपलाइन की खुदाई में लापरवाही

रायगढ़: डंपर की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

सक्षम अधिकारी बरत रहे लापरवाही
एसडीओ के बयान से लग रहा है कि अपने कार्य के प्रति कितनी लापरवाही बरत रहे हैं. विभाग के अधिकारी ही इतनी बड़ी लापरवाही कर रहे हैं, जिसका फायदा ठेकेदार भी उठा रहे हैं. पीडब्ल्यूडी के एसडीओ भूल गए हैं कि विकास के कार्य में भी नियमों का पालन करना अनिवार्य है.

कलेक्टर को दी गई मामले की जानकारी

वहीं मामले में कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, कार्यपालन अभियंता कोंडागांव सलाम को भी दुर्घटना और लापरवाही की जानकारी दी गई है. अब देखना होगा कि विभाग ठेकेदार पर कब तक कार्रवाई करते हैं, ताकि लोग हादसों का शिकार न हों..

ABOUT THE AUTHOR

...view details