छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लाठीचार्ज के बाद किसानों में बढ़ी नाराजगी, समर्थन दे रही बीजेपी - उग्र आंदोलन की चेतावनी

कोंडागांव के केशकाल में हुए किसानों पर लाठीचार्ज के बाद से किसानों में नाराजगी बढ़ गई है. वहीं लाठीचार्ज की घटना के सामने आते ही भाजपा किसानों के समर्थन में खड़ी हो गई है.

Increased resentment among farmers after lathicharge BJP support in Kondagaon
लाठीचार्ज के बाद किसानों में बढ़ी नाराजगी

By

Published : Feb 20, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 3:25 PM IST

कोंडागांव: केशकाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से किसानों में नाराजगी बढ़ गई है. वहीं अपनी रणनीति तय करने के लिए फरसगांव में किसानों की बैठक बुलाई गई थी. जैसे ही लाठीचार्ज की घटना सामने आई भाजपा किसानों के समर्थन में खड़ी हो गई और भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया.

लाठीचार्ज के बाद किसानों में बढ़ी नाराजगी, समर्थन दे रही बीजेपी

किसानों के समर्थन में आई भाजपा

भाजपा के पांच सदस्यीय दल में पूर्व मंत्री केदार कश्यप, लता उसेंडी, पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर और किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा शामिल हैं. ये पांच सदस्यीय टीम केशकाल में किसानों के साथ हुए लाठीचार्ज के मामले को जानने के लिए फरसगांव के बाजार स्थल पहुंची और पीड़ित किसानों से हालात को जाना.

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

जांच टीम को किसानों ने बताया कि शांत ढंग से आंदोलन कर रहे अन्नदाताओं के पीठ पर प्रशासन ने लाठी भांजी हैं, जांच सदस्य टीम ने इस घटना की घोर निंदा की है और संबंधितों पर कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Feb 20, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details