कोंडागांव/केशकाल: केशकाल के ग्राम कोहकामेटा में गुरुवार की शाम प्रशासन ने धान के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है. जहां तहसीलदार के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने लगभग 43 क्विंटल धान का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर समेत 1 युवक को गिरफ्तार किया है. जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 58 हजार रुपए बताई जा रही है.
गुरुवार की शाम तहसीलदार राकेश साहू को सूचना मिली थी कि एक युवक दिलेश प्रधान ट्रैक्टर में लगभग 100 कट्टा (43 क्विंटल अनुमानित) धान का परिवहन कर रहा है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तहसीलदार राकेश साहू और खाद्य अधिकारी गुलशन ठाकुर मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने ट्रैक्टर को ग्राम कोहकामेटा के पास रोक कर जांच किया. ट्रैक्टर चालक द्वारा बिना किसी दस्तावेज के रोघाडीही (विश्रामपुरी) से गौरगांव (केशकाल) तक धान का परिवहन करना पाया गया.