कोंडागांव: माकड़ी वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत मारागांव के जंगल में बड़े पैमाने पर जंगल की कटाई का आरोप लगा है. वन अधिकार पट्टे के लालच में ग्रामीणों पर यहां 20 एकड़ से अधिक वन भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप लगा है. इस वजह से यहां पेड़ पौधों की अवैध कटाई का आरोप स्थानीय लगा रहे हैं. मामले का खुलासा होने के बाद वन विभाग ने कार्रवाई की बात कही है.
जंगल से सटे गांव के लोगों पर अवैध कटाई का आरोप: ग्रामीण मंगत राम नेताम ने बताया कि "मारागांव जंगल किसी समय में घनघोर वन हुआ करता था. लेकिन अब धीरे धीरे इसे खेत में बदलने की तैयारी की जा रही है. लगभग दो साल से इस जंगल में अतिक्रमण किया जा रहा है. आज अवैध अतिक्रमण के कारण जंगल सिमटता जा रहा है. यह अवैध अतिक्रमण कोई और नहीं बल्कि जंगल से सटे गांव के लोग ही कर रहे हैं". kondagaon latest news