छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

5 किलो का IED बरामद, BDS की टीम ने किया डिफ्यूज

कोंडागांव में पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक इरादे पर पानी फेर दिया है. सुरक्षाबलों ने बावनीमारी गांव की सड़क पर 5 किलो का IED बरामद किया है. मौके पर पहुंची BDS की टीम ने IED को डिफ्यूज कर दिया है.

IED recovered
IED बरामद

By

Published : Feb 18, 2020, 10:56 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 2:30 PM IST

कोंडागांव: केशकाल के बटराली-बावनीमारी गांव में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान 5 किलो का एक IED बरामद किया. सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने गांव की सड़क पर IED लगाए थे, जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है. सीआरपीएफ कमांडेंट 188 बटालियन कोंडागांव सुनील कुमार ने इसकी पुष्टि की .

5 किलो का IED बरामद
IED बरामद

जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली लगातार किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कुछ दिन पहले बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तर्रेम गांव में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED लगाए थे जिसकी चपेट में आने से मविशियों की मौत हो गई थी.

5 किलो का IED बरामद
Last Updated : Feb 18, 2020, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details