छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 8 किलो का IED बरामद - बम निरोधक दस्ता

कोंडागांव में सुरक्षाबल और पुलिस की टीम ने आठ किलो का IED बरामद किया.

आठ किलो का IED बरामद

By

Published : Jun 9, 2019, 4:13 PM IST

कोंडागांव: सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने विश्रामपुरी के मांझीगुड़ा और खल्लारी के बीच सड़क पर लगे IED को बरामद किया है.

CRPF ने बरामद किया IED बम


सर्चिंग के दौरान IED बरामद
सर्चिंग के दौरान CRPF की 188 वीं कंपनी सड़क पर आईईडी लगे होने की जानकारी लगी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इसकी सूचना बम निरोधक दस्ते को दी.


बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज
BDS टीम सर्चिंग के दौरान रोड के पास पहाड़ी के पास से करीब 5 किलो का IED बरामद कर बम को डिफ्यूज किया. घटनास्थल थाना से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर है.


CRPF और DF की संयुक्त कार्रवाई
बम सुरक्षाबल को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था. जिला बल और सीआरपीएफ की 188वीं बटालियन की संयुक्त कार्रवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details