कोंडागांव: जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर और उसके पिता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही महिला डॉक्टर के पिता हैदराबाद से लौटे थे. आरोप है कि डॉ काव्या रेड्डी और उनके हैदराबाद से लौटे पिता ने होम क्वॉरेंटाइन का गंभीरता से पालन नहीं किया, लिहाजा पूरे क्षेत्र संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ काव्या रेड्डी नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ के रूप में OPD में मरीजों का इलाज करती हैं. महिला डॉक्टर की लापरवाही से कोंडागांव जिला मुख्यालय कोरोना हॉटस्पॉट बन सकता है. बता दें कोरोना पॉजिटिव महिला डॉक्टर लगातार OPD में मरीजों को स्वास्थ्य सेवा दे रहीं थीं. ऐसे में कोरोना संक्रमण की पहचान होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.