कोंडागांव: बडेराजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांसकोट में एक लकड़बग्घा का शव मिला है. ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया है. जानकारी के मुताबिक सुबह कुछ ग्रामीणों ने ग्राम बांसकोट में बस्ती से बाहर खेत के समीप एक लकड़बग्घा के शव को देखा था. जिसके बाद इसकी सुचना वन विभाग को दी गई थी.
ग्रामीणों ने बताया कि लकड़बग्घा एक हफ्ते से बांसकोट के आसपास विचरण कर रहा था. वह जंगल से भटक कर बस्ती में पहुंच गया था. रात में शिकार की तलाश करता था. हालांकि अब तक लकड़बग्घा ने किसी भी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाया था. कई ग्रामीणों के घरों के आसपास लकड़बग्घा की आवाज सुनाई देती थी. लोग इससे घबराए हुए भी थे.