छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में दिवाली के मौके पर लौटी रौनक, बाजारों में उमड़ी भीड़ - Kondagaon latest news

Kondagaon latest news कोरोना जैसे विकराल संकट से उबरने के बाद वर्ष 2022 की दिवाली में बाजारों में रौनक देखने को मिली. जहां लोगों में इस दिवाली को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

कोंडागांव में दिवाली के मौके पर लौटी रौनक
कोंडागांव में दिवाली के मौके पर लौटी रौनक

By

Published : Oct 24, 2022, 3:07 PM IST

कोंडागांव : दो साल बाद दिवाली के मौके पर एक बार फिर बाजार में रौनक लौटी (Huge crowd shopping on occasion of Diwali ) है. इस वर्ष की दिवाली में बाजार फूल-मालाओं से अटा पड़ा है. वहीं पटाखों की दुकानों में भी भारी भरकम भीड़ देखने को मिली. पटाखा व्यापारी जितेंद्र सुराना का कहना है कि ''चीजों के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद भी लोगों में इस दिवाली को लेकर काफी उत्साह नजर आया.'' Kondagaon latest news

कोंडागांव में दिवाली के मौके पर लौटी रौनक, बाजारों में उमड़ी भीड़
रंग बिरंगे दीयों से सजा बाजार


मोबाइल व्यापारी विजय राहूजा ने बताया कि ''ऑनलाइन खरीदी से व्यापार में फर्क पड़ा है. पर कोरोना के बाद यह दिवाली और व्यापार औसतन अच्छा रहा.''

ग्रामीणों ने जमकर की खरीदारी

कपड़ा व्यापारी जीतू सिंह ठाकुर ने कहा कि ''लोगों में दिवाली को लेकर कपड़ा खरीदी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.''

पटाखों के दुकानों में उमड़ी भीड़

वहीं फल व्यापारी दिलीप सिंह का कहना है कि ''दिवाली में जो रौनक फल फ्रूट को लेकर होनी चाहिए. वह यहां नहीं देखने को मिल रही है. औसतन व्यापार अच्छा है.''

मिठाई और पारंपरिक मिष्ठानों का ढेर

मिठाई व्यापारी शिखा गुप्ता का कहना है कि ''लोगों में दिवाली को लेकर काफी उत्साह है और बिक्री भी अच्छी खासी हो रही है. इस दिवाली व्यापार अच्छा रहा है.''

कोंडागांव में दीयों से सजा बाजार

वहीं कोंडागांव एवं केशकाल विधानसभा के जनप्रतिनिधि भी इस दिवाली को लेकर उत्साहित दिखे. शुभकामनाओं संदेश के साथ उन्होंने लोगों से एक सुरक्षित और स्वस्थ दिवाली मनाने की अपील की. Diwali in Kondagaon

ABOUT THE AUTHOR

...view details