कोंडागांव: लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस लाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत लगभग 1 हजार 036 मजदूर दूसरे राज्यो में काम करने गए थे, जिनमें से 47 मजदूर वापस लौट चुके हैं. इन्हें प्रशासन के निर्देशानुसार 28 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. फिलहाल दूसरे राज्यों में बाकी फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए जनपद पंचायत की ओर से टीम गठित की गई है.
छत्तीसगढ़ के लाखों मजदूर रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में गए हुए थे, जो लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गए. उन्हें राज्य सरकार की ओर से वापस उनके गृहग्राम लाने का प्रयास किया जा रहा है. कोंडागांव कलेक्टर नीलकंठ टेकाम के निर्देशानुसार जिले के 5 जनपद पंचायतों के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों की लिस्टिंग की जा रही है. जिनमें ऐसे 6 हजार मजदूरों के नाम शामिल हैं, जो अब तक घर वापस नहीं आ पाए हैं.
1036 मजदूरों में अब तक 47 की हुई वापसी
इस विषय में जनपद पंचायत सीईओ अशोक ठाकुर से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारे जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल 1 हजार 36 मजदूर काम करने के लिए महाराष्ट्र, झारखंड, राजस्थान वगैरह गए हुए थे. इनमें से 47 मजदूर वापस आ चुके हैं, जिन्हें 28 दिनों के लिए आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए एक टीम गठित कर नोडल अधिकारी बनाया गया है. आगामी समय में आने वाले मजदूरों को स्थानीय स्कूलों, हॉस्टलों में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.