छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में बदला मौसम: झमाझम बारिश के साथ पड़े ओले - सब्जी की खेती प्रभावित

कोंडागांव में मंगलवार को मौसम ने करवट ली है. कोंडागांव में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई है. बारिश के साथ ही कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं.

Heavy rains and hailstorms in kondagaon
झमाझम बारिश के साथ पड़े ओले

By

Published : Apr 20, 2021, 8:50 PM IST

कोंडागांव:छत्तीसगढ़ में मौसम फिर बदल रहा है. बस्तर में आज बादल छाए रहे. कोंडागांव में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई है. बारिश के साथ ही कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. जिले के अधिकतर क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है. बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. दिनभर तेज धूप के साथ तापमान 34-35 डिग्री के करीब पहुंच गया था.

झमाझम बारिश के साथ पड़े ओले

किसानों को बेमौसम बारिश से नुकसान

बेमौसम बारिश ने जिले के लोगों को भले ही गर्मी से थोड़ी राहत दी हो, लेकिन किसानों को ये बारिश मंहगी पड़ेगी. इससे सब्जी समेत अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है. बेमौसम हुई बारिश से किसानों को काफी परेशानी और नुकसान झेलना पड़ रहा है. कई क्षेत्रों में पानी के साथ ओले गिरे हैं. जिससे नुकसान ज्यादा हुआ है. दोपहर के बाद मौसम एकाएक बदला था.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बारिश की संभावना

सब्जी की खेती प्रभावित

अचानक हुई बारिश ने सब्जी के किसानों की चिंता बढ़ाई है. लॉकडाउन के दौरान वैसे भी खरीदी-बिक्री प्रभावित है. ऐसे में खेतों में लगी सब्जियों में कीड़े लगने का डर बना हुई है. तेज बारिश ने इस डर को बढ़ा दिया है.

मौसम विभाग ने जताई थी संभावना

मौसम विभाग के अनुसार द्रोणिका के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है. सोमवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. रविवार को झारखंड से कर्नाटक तक एक द्रोणिका बनी है, जो छत्तीसगढ़ के ऊपर से गुजर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details