कोंडागांव : प्रशासन जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव में जिला प्रशासन ने शव वाहन की सौगात दी है. अब मृतकों के परिजनों को शव वाहन नि:शुल्क उपलब्ध होगा.
फरसगांव नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला कलेक्टर नीलकंठ टेकाम के साथ हीअधिकारियों और नागरिकों की मौजूदगी में शव वाहन को हरी झंडी दिखाकर आम जनता को समर्पित किया गया.
करना पड़ता था कठिनाइयों का सामना