कोंडागांव:अतिथि शिक्षकों ने सोमवार को केशकाल विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम को ज्ञापन सौंपा है. शिक्षकों ने ज्ञापन में शैक्षणिक कार्यों में हो रही समस्याओं और भविष्य की अनिश्चितता के बारे में विधायक को अवगत कराया है.
केशकाल विधायक को अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन अतिथि शिक्षकों ने बताया कि जुलाई से लेकर अप्रैल तक उनकी नियुक्ति होती है और वहीं शिक्षा सत्र समाप्त होने के बाद उन्हें कार्य मुक्त कर दिया जाता है. इसके अलावा अप्रैल महीने का मानदेय अब तक उन्हें नहीं मिला है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.
सीएम भूपेश बघेल से निवेदन
इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने बताया कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बड़ी संख्या में कमी है. लगभग साढ़े तीन हजार व्याख्याता की नियुक्ति के बाद भी वह कमी पूरी नहीं हो पाएगी. इसलिए अतिथि शिक्षकों ने विधायक नेताम के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन किया है. अतिथि शिक्षकों ने सीएम बघेल को सार्थक पहल करते हुए समस्त अतिथि शिक्षकों को यथावत स्कूलों में रखते हुए उनके पद को रिक्त न करने की अपील की है. साथ ही जिन स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, वहां नियमित शिक्षकों की भर्ती की करने के लिए भी कहा है. जिससे व्यवस्था बनी रहेगी. साथ ही इससे अतिथि शिक्षकों का भविष्य भी सुनिश्चित हो जाएगा.
पढ़ें:-रायगढ़ में नियमों की अनदेखी कर बाहर निकल रहे लोग, बढ़ा संक्रमण का खतरा
केशकाल विधायक संतराम नेताम ने बताया कि अतिथि शिक्षक-शिक्षिकाएं ज्ञापन सौंपे हैं, जिसमें उन्होंने यथावत स्कूलों में रखने और अन्य मांग की है. जिसपर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उनकी समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया है.