कोंडागांव:अतिथि शिक्षक संघ कोंडागांव ने कई समस्याओं के संदर्भ में राज्यसभा सांसद और प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फूलो देवी नेताम से मुलाकात की. अतिथि शिक्षक संघ ने उनके भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने सांसद से निवेदन किया कि उन्हें पद में बने रहने और आगामी भविष्य में शिक्षा कर्मी की तरह विद्या मितान (अतिथि शिक्षक) से पृथक न समझा जाए.
विद्या मितानों ने कहा कि वर्तमान में अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमित भर्ती तक न रख उसमें संशोधन करके हमेशा के लिए काम पर रखा जाए. खासकर बस्तर और सरगुजा संभाग (अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति ,अतिसंवेदनशील क्षेत्र ) के समस्त जिलों में कार्यरत स्थानीय अतिथि शिक्षकों को पद से न निकाला जाए. साथ ही उन्होंने आगामी वर्षों में सुविधानुसार अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की मांग सरकार से की.