कोंडागांव:कोंडागांव की नवनियुक्त महिला कांग्रेस जिला महासचिव शिल्पा देवांगन ने गोधन न्याय योजना को बेहतर और किसानों के लिए आर्थिक सुधार की ओर बढ़ाया गया कदम बताया है. जिला महासचिव शिल्पा देवांगन ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि 15 साल की बीजेपी सरकार जनता के साथ वादा खिलाफी करते आई है और आज जब कांग्रेस सरकार प्रदेश के किसानों के लिए कुछ कर रही है, तो बीजेपी के नेताओं को गोबर नजर आ रहा है.
शिल्पा देवांगन ने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बाद गोधन न्याय योजना को प्रदेश की किसानों के लिए वरदान बताया है. शिल्पा देवांगन ने कहा कि 2 रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी और गौठान समितियों के गठन से प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी.