छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: गोधन न्याय योजना से ग्रामीणों की स्थिति में होगा सुधार, जिला कांग्रेस महासचिव ने की सराहना - छत्तीसगढ़ न्यूज

कोंडागांव जिले की नवनियुक्त महिला कांग्रेस जिला महासचिव और प्रवक्ता शिल्पा देवांगन ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी पर प्रदेश की जनता को 15 साल तक ठगने का आरोप लगाया है.

godhan-nyaya-yojana
लाइन में खड़े ग्रामीणों ने बेचा गोबर

By

Published : Aug 2, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Aug 2, 2020, 5:59 PM IST

कोंडागांव:कोंडागांव की नवनियुक्त महिला कांग्रेस जिला महासचिव शिल्पा देवांगन ने गोधन न्याय योजना को बेहतर और किसानों के लिए आर्थिक सुधार की ओर बढ़ाया गया कदम बताया है. जिला महासचिव शिल्पा देवांगन ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि 15 साल की बीजेपी सरकार जनता के साथ वादा खिलाफी करते आई है और आज जब कांग्रेस सरकार प्रदेश के किसानों के लिए कुछ कर रही है, तो बीजेपी के नेताओं को गोबर नजर आ रहा है.

लाइन में खड़े ग्रामीणों ने बेचा गोबर

शिल्पा देवांगन ने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बाद गोधन न्याय योजना को प्रदेश की किसानों के लिए वरदान बताया है. शिल्पा देवांगन ने कहा कि 2 रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी और गौठान समितियों के गठन से प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी.

गोबर तौलती हुई कर्मचारी

पढ़ें- VIDEO: लोकनिर्माण विभाग के इंजीनियर और अधिकारी पर भड़के यूडी मिंज, वीडियो वायरल

ग्रामीणों की स्थिति में होगी सुधार

शिल्पा देवांगन ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण अंचलों की अर्थ व्यवस्था को इस योजना से और अधिक लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा, गोधन न्याय योजना निश्चित ही आने वाले समय में गोपालकों के लिए कारगर साबित होगा, साथ ही ग्रामीणों की आर्थिक स्थिती भी बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि गोबर से बड़े पैमाने पर जैविक और वर्मी कंपोस्ट खाद का उत्पादन किया जाएगा. इस योजना के तहत सरकार निर्धारित दर पर किसानों और गोपालकों से गोबर खरीदेगी, जिससे नगरीय निकाय से लेकर ग्रामीण अंचलों तक के पशु पालक इस योजना से लाभांवित होंगे.

Last Updated : Aug 2, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details