कोंडागांव:गोबर खरीदी केंद्र मर्दापाल एसएलआरएम सेंटर स्थित कोण्डागांव गोठान में स्वसहायता समूह के 32 महिलाओं को 90 महीने से पेमेंट नहीं मिल रहा है. समूह की 32 महिलाएं गोबर खरीदी के साथ-साथ गोबर से लकड़ी, कंडा, गमला, दीया बनाती है. बिना वेतन महिलाएं काम करने को मजबूर हैं. वेतन नहीं मिलने से परेशान महिलाओं ने कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा (Kondagaon Collector Pushpendra Kumar Meena) से वेतन दिलाने की फरियाद लगाई है. कलेक्टर ने महिलाओं को समस्या जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया. बता दें कि यहां 20 जुलाई 2020 से गोबर खरीदी की जा रही है.
कोंडागांव में बेमौसम बारिश ने बढ़ाई तेंदूपत्ता संग्राहकों की मुसीबतें
एसडीओ बोले-महिलाओं के खाते में रुपए हस्तांतरण कर दी गई
गोठान समिति में काम करने वाली महिलाओं ने 9 लाख 98 हजार 400 रुपए की खरीदी की है. वहीं इसका भुगतान स्वसहायता समूहों के खाते में होना है. महिलाओं ने वेतन को लेकर एसडीओ एग्रीकल्चर उग्रेश देवांगन से संपर्क किया. एसडीओ ने महिलाओं के खाते में रुपए हस्तांतरण की बात कही. अध्यक्ष गोठान समिति ने इस बारे में जब जिला सहकारी मर्यादित बैंक में संपर्क किया. बैंक में बताया गया कि 27 पर्ची के माध्यम से जितना खाद विक्रय होगा. तभी आपके स्वसहायता समूहों के खाते में रुपए हस्तांतरण होगा.
कोंडागांव के फरसगांव जिला सहकारी बैंक में उमड़ रही ग्रामीणों की भीड़, कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा
सभी महिलाओं को सिर्फ 4640 रुपए ही मिले
महिलाओं ने कहा कि हम सभी महिलाएं अपनी परिवार की आजीविका चलाने के लिए 9 महीने से काम कर रही हैं. हमें सीएमओ नगर पालिका कोंडागांव ने प्रत्येक महिलाओं को 4640 रुपए ही दिया है. गोबर खरीदी कार्य से महिलाओं को उम्मीद थी कि गोबर से वर्मी कम्पोस्ट की राशि मिलने से भुगतान होगा. भुगतान नहीं होने से महिलाएं हताश हैं.