केशकाल: कोंडागांव में महिला को लिफ्ट देने के नाम पर ट्रक में सवार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. वहीं पीड़िता को सखी केंद्र कोंडागांव में रखा गया है. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला जगदलपुर के पास कोंडागांव जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी. तभी एक ट्रक ड्राइवर ने ट्रक रोका और कोंडागांव छोड़ने की बात कर ट्रक में युवती को बैठा लिया.
पीड़िता ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने कोंडागांव पहुंचने के बाद भी गाड़ी को नहीं रोका और सीधा केशकाल घाट तक ले आया. जहां ट्रक में सवार ड्राइवर बसन्त गुप्ता, संदीप गुप्ता और संजय दुर्गम ने महिला से अनाचार किया और फिर उसे बंधक बनाकर अपने साथ सिलतरा (धरसींवा) लेकर चले गए.
पीड़ित महिला ने स्थानीय लोगों को बताई आपबीती
सिलतरा में ट्रक सवार युवक लोहागिट्टी को अनलोड कर रहे थे, तभी महिला किसी तरह से ट्रक से निकली और पास के होटल में जाकर अपनी आपबीती बताई. स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 में कॉल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल केशकाल होने के कारण सिलतरा पुलिस ने जीरो में अपराध दर्ज कर केशकाल थाना प्रभारी रामप्रसाद सिन्हा को सूचित किया गया.
पढ़ें-जंगल में लकड़ी बीनने गई युवती से दुष्कर्म केस में आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
केशकाल थाना के उप निरीक्षक आरपी सिन्हा ने बताया कि मामला गंभीर होने के चलते कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी के आदेशनुसार तत्काल पुलिस की एक टीम गठित कर 3 अक्टूबर के सुबह सिलतरा के लिए रवाना किया गया. वहां से आरोपियों और पीड़िता को केशकाल लाया गया.आरोपियों न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.