केशकाल: केशकाल नगरीय क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमित नए मरीजों की पुष्टि हो रही है, जिसे देखते हुए केशकाल के व्यापारियों की सहमति से व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा जा रहा है. ताकि कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाया जा सके. इसके लिए 10 सितंबर से 14 सिंतबर तक नगर में पूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया है.
केशकाल पार्षद ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, कोरोना की भी हुई जांच
एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने नगर के व्यापारियों के लिए गए निर्णय का सम्मान किया. साथ ही एसडीएम दीनदयाल ने नगर पंचायत परिसर में एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष, खंड स्वास्थ्य अधिकारी, सीएमओ, एसडीओपी, सभी व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों समेत पत्रकार मौजूद रहे. इस दौरान सर्व सहमति से 10 सितंबर से 14 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन को लेकर निर्णय लिया गया.