छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केशकाल में 10 से 14 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन, कोरोना पर ब्रेक लगाने की कवायद - केशकाल कोरोना मुक्त

केशकाल नगरीय क्षेत्र में 10 से 14 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है. एसडीएम दीनदयाल मंडावी का कहना है कि लोगों की मदद से ही केशकाल को कोरोना मुक्त बनाया जा सकता है.

full-lockdown-decision-from-september-10-to-14-in-keshkal
केशकाल में पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय

By

Published : Sep 10, 2020, 9:49 PM IST

केशकाल: केशकाल नगरीय क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमित नए मरीजों की पुष्टि हो रही है, जिसे देखते हुए केशकाल के व्यापारियों की सहमति से व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा जा रहा है. ताकि कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाया जा सके. इसके लिए 10 सितंबर से 14 सिंतबर तक नगर में पूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया है.

केशकाल में पूर्ण लॉकडाउन

केशकाल पार्षद ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, कोरोना की भी हुई जांच

एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने नगर के व्यापारियों के लिए गए निर्णय का सम्मान किया. साथ ही एसडीएम दीनदयाल ने नगर पंचायत परिसर में एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष, खंड स्वास्थ्य अधिकारी, सीएमओ, एसडीओपी, सभी व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों समेत पत्रकार मौजूद रहे. इस दौरान सर्व सहमति से 10 सितंबर से 14 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन को लेकर निर्णय लिया गया.

4 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय

केशकाल: ग्रामीणों और व्यापारियों में विवाद, नाराज व्यापारियों ने किया NH-30 जाम

केशकाल को कोरोना मुक्त कराने की कवायद

इस दौरान केशकाल एसडीएम ने कहा कि नगर बंद का निर्णय सराहनीय है. नगर बंद से कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाया जा सकता है. गुरुवार को नगर में सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद थी. अगर नगर के व्यापारी इसी प्रकार से शासन-प्रशासन को योगदान देते रहें, तो जल्द ही केशकाल को कोरोना मुक्त किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details