कोंडागांव: केशकाल विधानसभा के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने सूखा राशन वितरण के नाम पर बच्चों को खराब खाद्यान्न वितरण करने का आरोप लगाया है. पूर्व विधायक ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पूर्व विधायक का कहना है कि कोरोना जैसे वैश्विक आपदा को पैसा कमा लेने का अवसर बना लिया गया है. स्कूली बच्चों के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है.
एक ओर जहां छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश को कुपोषण मुक्त करने और महिला स्वालंबन का राग अलापती है. वहीं दूसरी ओर सरकार के ही नुमाइंदे चंद रुपयों के लिए बच्चों को घटिया खाद्यान्न सप्लाई कर रहे हैं. ऐसे में मध्यान्ह भोजन में खराब राशन देना सवालों के घेरे में आ रहा है. पूर्व विधायक का कहना है कि लोक शिक्षण संचालनालय के दिशा निर्देश का उलंघन किया जा रहा है. सूखा राशन की गुणवत्ता और मात्रा की बगैर सत्यापन कराए बिल बनवाकर पास करा दिया जा रहा है.
SPECIAL: कोरोना संकट से सुपोषण अभियान को झटका, 20 हजार से ज्यादा बच्चे कुपोषित
पूर्व विधायक ध्रुव ने जांच करने की मांग कीपूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने आरोप लगाया कि सूखा राशन वितरण में अधिकारी बगैर मानिटरिंग और सत्यापन कराए बिल पास करवा दिया गया. पूर्व विधायक ने मामले की जांच की मांग की है.