कोंडागांव:केशकाल में वन विभाग की ओर से आम लोगों के लिए निःशुल्क पौधों की घर पहुंच सेवा की शुरुआत की गई. योजना की शुरुआत केशकाल नगरीय क्षेत्र में विधायक संतराम नेताम के निवास स्थान से हुई. विधायक ने योजना को हरी झंडी दिखाई. बता दें कि राज्य सरकार की निःशुल्क घर पहुंच पौधा प्रदाय योजना के तहत नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को निःशुल्क पौधे दिए जाने हैं. योजना के शुभारंभ के बाद उपस्तिथि लोगों को पौधे का वितरण किया गया.
केशकाल के वन मण्डलाधिकारी धमशील गणवीर ने बताया कि इस योजना के तहत नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में हाट-बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर वन विभाग के माध्यम से फलदार पौधों का वितरण किया जा रहा है. जिसमें एक व्यक्ति को 5 पौधे का वितरण किया जाना है. इस योजना से जनता को उनके घर पर ही आसानी से पौधे उपलब्ध हो सकेंगे. यह योजना आगामी 30 जुलाई तक जारी रहेगी. जिसमें क्षेत्र के सभी लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.