कोंडागांव/केशकाल: वन तस्करों की सक्रियता को देखते हुए वन विभाग सतर्क हो गया है. वनोपजों और वन्य प्राणियों की तस्करी न हो सके, इसके लिए गाड़ियों की जांच की जा रही है. बुधवार रात केशकाल के वनमंडलाधिकारी मनिवासगन एस. के नेतृत्व में पूरी टीम ने वनोपज नाका पहुंचकर NH-30 पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की है.
कोंडागांवः तस्करों के हौसले बुलंद, वन विभाग हुआ ऐक्टिव - chhattisgarh news
वन तस्करों के बुलंद हौसलों को देखते हुए वन विभाग ऐक्टिव मोड में आ गया है. बुधवार रात NH-30 पर वन विभाग की टीम ने वाहनों की जांच की, ताकि वनोपजों या वन्यप्राणियों की तस्करी न हो सके.
केशकाल वन परिक्षेत्र अधिकारी आर एन शर्मा ने बताया कि वनमंडलाधिकारी मनिवासगन एस. के नेतृत्व में केशकाल वनमंडल अंतर्गत सभी डिविजन में वन विभाग की टीम ने सभी गाड़ियों की जांच की है. इसमें मुख्य रूप से केशकाल, फरसगांव, विश्रामपुरी, बड़ेडोंगर क्षेत्रों के SDO और रेंज ऑफिसर भी शामिल रहे.
आर एन शर्मा ने बताया कि हर महीने निर्धारित दिन पर प्रदेश स्तर पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच होती है, ताकि वनोपज या वन्य जीवों की तस्करी करने से रोका जा सके. इस दौरान अगर कोई वाहन किसी भी तरह का अवैध परिवहन करते हुए पाया जाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.