कोंडागांव: परिवार में कोरोना संक्रमित होने के बावजूद दुकानों के संचालन किया जा रहा था. जिला प्रशासन ने कोविड नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर कार्रवाई की है. पांच दुकानों को सील कर दिया गया है. इसमें बस स्टैंड स्थित होटल सांई पैलेस, रसोई रेस्टोरेंट, ड्रीम्स ब्यूटी पार्लर, कुशल कलेक्शन और बीग बाॅस सैलून शामिल है. परिवार के सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दुकानों का संचालन बंद करने के निर्देश दिए गए थे. इसके बावजूद दुकानों को खोला गया था.
करतला पुलिस गांव-गांव जाकर कर रही नियमों का पालन करने की अपील