छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

First phase of voting बस्तर के कोंडागांव में मतदान की तैयारियां पूरी, चुनाव पार्टियों को किया गया रवाना, वोटिंग सेंटर्स पर सुरक्षा सख्त

First phase of voting in Chhattisgarh बस्तर संभाग की 12 सीटों पर मंगलवार को मतदान है. मतदान के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय रखा गया है. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर स्पेशल बल की तैनाती रहेगी. कोंडागांव के मतदान केंद्रों तक मतदान दलों को लाने और ले जाने के लिए एयरलिफ्ट किए जाने की सुविधा नहीं होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Voting preparations completed in Kondagaon
कोंडागांव में मतदान की तैयारियां पूरी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 6, 2023, 4:21 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 5:55 PM IST

कोंडागांव में मतदान की तैयारियां पूरी

कोंडागांव: बस्तर संभाग की 12 साटों और दुर्ग संभाग की 8 सीटों पर मंगलवार सुबह 7 बजे से वोटिंग है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है. पोलिंग बूथों के लिए मतदान दलों को भी रवाना कर दिया गया है. जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग का कहना है कि निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान कराना पहली प्राथमिकता है.

सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान: कोंडागांव में इस बार 588 मतदान केंद्र जिला निर्वाचन ने बनाए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान के लिए सारी तैयारियां भी आयोग ने पूरी कर ली है. पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती गई है. चुनाव को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए 257 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की भी सुविधा है. 83 माइक्रो आब्जर्वरों की ड्यूटी निगरानी के लिए लगाई गई है. संवेदनशील सीटों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

संवेदनशील केंद्रों पर स्पेशल बल होंगे तैनात: नक्सल इलाकों से सटे मतदान केंद्रों पर एरिया डोमिनेशन और रोड ओपनिंग पार्टी के जवान पहले पहुंचेंगे. फिर उसके पीछे मतदान दल के लोग मतदान केंद्रों पर जाएंगे. सुरक्षित मतदान से पहले सुरक्षा बल के जवान इलाके की सर्चिंग भी करेंगे ताकि किसी तरह की कोई नक्सली वारदात नहीं हो. निर्वाचन आयोग ने ये साफ कर दिया है कि 80 साल से ऊपर के जो मतदाता हैं, उनको घर से वोट करने की सुविधा दी जा रही है.

बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह का कांग्रेस पर करारा प्रहार, चुनाव जीतते ही बालू माफिया को खत्म करने का दावा, 17 को है भरतपुर-सोनहत में मतदान
Chhattisgarh 1st Phase Election Battle : पहले चरण में दिग्गजों के बीच होगी टक्कर,जानिए किन सीटों पर होगा महामुकाबला ?
सोशल मीडिया पर महादेव सट्टा ऐप के कथित संचालक का बड़ा दावा, 'भूपेश बघेल ने मुझे दुबई जाने की सलाह दी'

एयरलिफ्ट की नहीं होगी जरूरत:छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के मुताबिक किसी भी मतदान कर्मचारी को एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सभी मतदान कर्मियों को सड़क मार्ग से ही उनके केंद्र तक पहुंचाया और लाया जाएगा. चुनाव आयोग ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वो अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें. लोकतंत्र के महापर्व में जरूर अपना योगदान दें.

Last Updated : Nov 6, 2023, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details