कोंडागांव: भारतीय जनता पार्टी की नवगठित जिला कार्यकारिणी की प्रथम जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई. जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा की अध्यक्षता में जिला प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा बैठक में मुख्य आतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यसमिति में जिला और समस्त मंडल कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यसमिति की बैठक आयोजित उन्होंने बताया कि जिले के सभी 10 मंडलों में बीते दिनों सम्पन्न अखिल भारतीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से भाजपा के इतिहास, विचारधारा और नीति से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है.
पढ़ें : निक्को कंपनी की खदान के विरोध में आदिवासियों का धरना जारी
जिला प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने सभी को नव वर्ष कि बधाई देते कहा कि छत्तीसगढ़ के शिल्पी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने छत्तीसगढ़ के लोगों की खुशहाली का जो सपना देखा था. वह सपना पूरा करने के लिए हमे अंत्योदय का प्रण लेकर सेवा भाव से जुटे रहना होगा. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के 15 सालों के कार्यकाल की हमारी सरकार ने देशभर में छत्तीसगढ़ को एक विशिष्ट पहचान दिलाई. विकास के नए आयामों को छूने में हम सफल रहे. अब जब हम विपक्ष में हैं तो हमारी जिम्मेदारी दोगुनी हो गई है. इसलिए दायित्व को पूरा करने के लिए एकजुट हो कर काम करना पड़ेगा.
कार्यसमिति की बैठक आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं को नवाचार का निर्माण
प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने नव वर्ष कि बधाई देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को नवाचार का निर्माण करने और देश के लिए काम करने पर जोर देना चाहिए. एक समर्पित कार्यकर्ता ही संगठन को आगे ले जाता है. भाजपा की विचारधारा सेवा ही संगठन के आधार पर चलती है.