कोंडागांव:केशकाल वन परिक्षेत्र के इको पर्यटन केंद्र टाटामारी के जंगलों में अचानक आग लग गई. आग से करीब 35 हेक्टेयर क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है. वन विभाग के मुताबिक कुछ असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. जिसके चलते घास, खरपतवार इस आग की चपेट में आ गए हैं. गनीमत रही कि पेड़ों को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची. मौके पर रेंजर नरेश नाग भी पहुंचे. वन विभाग की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र के लोग महुआ बीनने के लिए जंगल में पहुंच रहे हैं. जहां कुछ शरारती लोग सूखे पत्तों में आग लगा देते हैं. जिसके चलते आए दिन जंगलों में आग लगने की घटना होती रहती है.