छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जारी है किसानों का प्रदर्शन, 36 उपार्जन केंद्रों में जड़ा ताला

कोंडागांव में किसानों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए 36 धान खरीदी केंद्रों में ताला जड़ दिया है.

धान खरीदी केंद्रों में जड़ा ताला
धान खरीदी केंद्रों में जड़ा ताला

By

Published : Dec 10, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Dec 10, 2019, 12:31 PM IST

कोंडागांव: धान खरीदी के सॉफ्टवेयर में किए गए बदलाव के बाद किसानों में आक्रोश है. इसे लेकर किसानों ने विद्रोह कर दिया है और धान खरीदी केंद्र पर ताला जड़ते हुए धरने पर बैठ गए हैं. सोमवार को जिले के 44 खरीदी केंद्रों में गिरोला, बाफना समेत 36 खरीदी केंद्र बंद रहे. वहीं 8 खरीदी केंद्रों पर महज 1439.6 क्विंटल धान खरीदी हुई है.

36 उपार्जन केंद्रों में जड़ा ताला

दरअसल, बीते दिन तक प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही थी. जिसे घटाकर अब आठ क्विंटल कर दी गई है. अचानक धान खरीदी के नियम में हुए उलटफेर से किशान परेशान हैं. किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

उग्र आंदोलन की चेतावनी

किसानों ने ETV भारत से बातचीत के दौरान कहा कि पहले सरकार ने 2500 समर्थन मूल्य की दर से 15 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की बात कही थी, लेकिन अब किसानों को 2500 समर्थन मूल्य के जगह मात्र 1835 रुपये दिया जा रहा है और अब सरकार प्रति एकड़ 15 क्विंटल पर कटौती करके मात्र 8 क्विंटल खरीदी की बात कह रही है. किसानों का कहना है कि सरकार यदि किसानों को इसी तरह गुमराह कर नीतियां बदलती रही तो किसान उग्र आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Dec 10, 2019, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details