कोंडागांव: धान खरीदी के सॉफ्टवेयर में किए गए बदलाव के बाद किसानों में आक्रोश है. इसे लेकर किसानों ने विद्रोह कर दिया है और धान खरीदी केंद्र पर ताला जड़ते हुए धरने पर बैठ गए हैं. सोमवार को जिले के 44 खरीदी केंद्रों में गिरोला, बाफना समेत 36 खरीदी केंद्र बंद रहे. वहीं 8 खरीदी केंद्रों पर महज 1439.6 क्विंटल धान खरीदी हुई है.
दरअसल, बीते दिन तक प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही थी. जिसे घटाकर अब आठ क्विंटल कर दी गई है. अचानक धान खरीदी के नियम में हुए उलटफेर से किशान परेशान हैं. किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.