कोंडागांव: केशकाल विकासखंड के बहिगांव में किसानों ने धान खरीदी में हो रही देरी और प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्काजाम कर दिया. इस दौरान केशकाल विधानसभा के 3 ब्लॉक के किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्काजाम कर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
धरना प्रदर्शन करने आए किसानों ने बताया कि 'उन्हें 10-15 दिन पहले से टोकन दे दिया गया है, लेकिन बारदाना नहीं होने के कारण धान का उठाव नहीं हो रहा है, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों के अनुसार इससे पहले भी कलेक्टर और स्थानीय विधायक के समक्ष अपनी परेशानियों को रखा था. इसके बाद भी प्रशासन ने कोई पहल नहीं किया.