कोंडागांव: राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर किसानों ने अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम किया. जिसके कारण दोनों ओर से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. किसानों का कहना है कि उन्हें यूरिया, खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिसके कारण आज उन्होंने NH पर धरना देकर प्रदर्शन किया.
मुख्य मार्ग पर 300 से ज्यादा किसानों ने NH पर चक्काजाम किया. इस दौरान किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. किसानों का आरोप है कि सरकार अब अपने वादों से मुकर रही है. बघेल सरकार शुरू से ही अपने आप को किसान हितैषी बताती रही है. लेकिन आज किसान यूरिया और खाद के लिए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है.
कवर्धा में किसानों का हल्ला बोल, खाद और बीज नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया कलेक्टर का घेराव
किसानों की मांग कि उन्हें जितनी खाद की जरूरत है उससे बहुत कम खाद उन्हें मिल रही है. किसानों का कहना है कि है खाद को लेकर किसान भाई पहले से ही परेशान हैं. जबकि निजी दुकानों पर यूरिया खाद की कोई किल्लत नहीं है. वहां आसानी से खाद उपलब्ध हो रहा है. ना तो किसान किसानों की सुन रहा है ना ही सरकार.
किसानों का आरोप है कि निजी दुकानों पर 266 प्रति बोरी यूरिया को 1000 से लेकर 1500 रुपए बोरी तक बेचा जा रहा है. लेकिन प्रशासन ने उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है. किसानों का कहना है कि खाद उपलब्ध ना होने से उन्हें निजी दुकानों से ऊंचे दामों पर यूरिया खाद खरीदना पड़ रहा है. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि जब तक उन्हें उनके रखने के हिसाब से यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे.