कोंडागांव: केशकालविधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केशकाल और बड़ेराजपुर ब्लॉक में लो वोल्टेज की समस्या से किसान परेशान हैं. किसानों के साथ भाजपा के पदाधिकारियों ने सोमवार को रावनभाठा मैदान में बैठक की. इसके बाद तहसील कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार और विद्युत कार्यपालन यंत्री के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने जल्द समस्या का निराकरण न होने पर केशकाल थाना के सामने चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.
केशकाल और बड़ेराजपुर ब्लॉक में लो वोल्टेज की समस्या से किसान परेशान हैं. पानी की समस्या से कई किसानों की फसलें नष्ट होने की कगार पर हैं. इससे गुस्साए किसानों ने विश्रामपुरी तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की मांग की थी. लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी समस्या दूर न होता देख सैकड़ों किसान सोमवार को रावणभाठा मैदान में इकट्ठा हुए.
तीन दिनों में लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने की मांग
केशकाल भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामेश्वर उसेंडी ने कहा कि लंबे समय से केशकाल और बड़ेराजपुर ब्लॉक के किसान भाइयों को लो वोल्टेज की समस्या से नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस संबंध में आज हमने तहसील कार्यालय में विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसके जरिए लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण करने की मांग की है. साथ ही तीन दिनों के भीतर समस्या पूरी तरह खत्म न होने पर केशकाल बस स्टैंड में चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी है. जिसकी पूरी जवाबदेही प्रशासन की होगी.