छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों ने की लो वोल्टेज समस्या दूर करने की मांग

केशकाल और बड़ेराजपुर ब्लॉक में लो वोल्टेज की समस्या से किसान परेशान हैं. किसानों ने इस समस्या के हल के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

kondagaon
लो वोल्टेज की समस्या पर बवाल

By

Published : Apr 6, 2021, 3:30 PM IST

कोंडागांव: केशकालविधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केशकाल और बड़ेराजपुर ब्लॉक में लो वोल्टेज की समस्या से किसान परेशान हैं. किसानों के साथ भाजपा के पदाधिकारियों ने सोमवार को रावनभाठा मैदान में बैठक की. इसके बाद तहसील कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार और विद्युत कार्यपालन यंत्री के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने जल्द समस्या का निराकरण न होने पर केशकाल थाना के सामने चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.

कोंडागांव में किसानों का प्रदर्शन

केशकाल और बड़ेराजपुर ब्लॉक में लो वोल्टेज की समस्या से किसान परेशान हैं. पानी की समस्या से कई किसानों की फसलें नष्ट होने की कगार पर हैं. इससे गुस्साए किसानों ने विश्रामपुरी तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की मांग की थी. लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी समस्या दूर न होता देख सैकड़ों किसान सोमवार को रावणभाठा मैदान में इकट्ठा हुए.

तीन दिनों में लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने की मांग

केशकाल भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामेश्वर उसेंडी ने कहा कि लंबे समय से केशकाल और बड़ेराजपुर ब्लॉक के किसान भाइयों को लो वोल्टेज की समस्या से नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस संबंध में आज हमने तहसील कार्यालय में विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसके जरिए लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण करने की मांग की है. साथ ही तीन दिनों के भीतर समस्या पूरी तरह खत्म न होने पर केशकाल बस स्टैंड में चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी है. जिसकी पूरी जवाबदेही प्रशासन की होगी.

दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रक ड्राइवरों और हेल्पर्स के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य

लो वोल्टेज से किसानों की खेती हो रही प्रभावित

इस दौरान क्षेत्र के पूर्व विधायक सेवकराम नेताम ने कहा कि प्रदेश में बिजली सबसे अधिक उतपन्न होती है. लेकिन छत्तीसगढ़ के किसान ही बिजली की वजह से सबसे ज्यादा परेशान हैं. सरकार खुद को किसान हितैषी बताती है, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ेराजपुर और केशकाल ब्लॉक के सैकड़ों किसानों की धान, मक्का, सब्जी की फसल लो वोल्टेज के कारण बर्बाद हो गई है. हम मांग करते हैं कि लो वोल्टेज के कारण जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है. प्रशासन पटवारियों को भेज कर उसका मूल्यांकन करवाए और किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि दे.

इस मामले में विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री आर के सोनी ने बताया कि हमने विश्रामपुरी क्षेत्र में विद्युत सप्लाई देने के लिए कांकेर से 33 केवी की अतिरिक्त लाइन निकाली है. जिससे बड़ेराजपुर ब्लॉक में लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी और केशकाल क्षेत्र में लोड कम होने से यहां के लोगों को भी पर्याप्त मात्रा में विद्युत की सप्लाई मिलेगी. इसके लिए अतिरिक्त सर्किट निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है. टेस्टिंग और क्लीयरेंस का काम बच गया है. जो जल्द पूरा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details