छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस की सख्ती, खाली कराया रास्ता - state news

कोंडागांव के केशकाल में अंबेडकर चौक पर बारदाने की कमी को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है. किसान बारदाना और धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर दोपहर 12 बजे से प्रदर्शन कर रहे थे.

आक्रोशित किसानों ने राष्ट्रीय राज
आक्रोशित किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया चक्का जाम

By

Published : Feb 18, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 11:27 PM IST

कोंडागांव: केशकाल के अंबेडकर चौक पर धान खरीदी नहीं होने के कारण किसानों ने एक बार फिर चक्काजाम किया. बता दें कि किसानों ने सोमवार को बहिगांव में चक्काजाम किया था, जिसके बाद एसडीएम ने किसानों को आश्वासन दिया था कि मंगलवार से धान खरीदी शुरू हो जाएगी. चक्काजाम कर रहे किसानों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है और रास्ता खाली करा दिया है.

किसानों को दौड़ाती पुलिस

धान खरीदी नहीं होने के कारण किसान लगातार परेशान हैं. धान खरीदी केन्द्रों में बारदाने की भी कमी लगातार सामने आ रही है, जिसकी वजह से धान खरीदी नहीं हो पा रही है. इससे गुस्साए किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया.

प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस की सख्ती

किसानों ने उग्र आंदोलन की दी थी चेतावनी

बता दें कि एक दिन पहले भी किसानों ने बहिगांव में धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने आश्वासन दिया था कि मंगलवार को धान खरीदी शुरू हो जाएगी, लेकिन धान खरीदी शुरू नहीं हुई. वहीं किसानो ने भी धान खरीदी न होने पर फिर से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी.

बारदाने की कमी से परेशान हैं किसान

मंगलवार को केशकाल में लगता है बाजार

बता दें कि मंगलवार को केशकाल का बाजार लगता है. आवागमन पूरी तरह से बाधित होने के कारण आने-जाने वालों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details