कोंडागांव: केशकाल के अंबेडकर चौक पर धान खरीदी नहीं होने के कारण किसानों ने एक बार फिर चक्काजाम किया. बता दें कि किसानों ने सोमवार को बहिगांव में चक्काजाम किया था, जिसके बाद एसडीएम ने किसानों को आश्वासन दिया था कि मंगलवार से धान खरीदी शुरू हो जाएगी. चक्काजाम कर रहे किसानों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है और रास्ता खाली करा दिया है.
धान खरीदी नहीं होने के कारण किसान लगातार परेशान हैं. धान खरीदी केन्द्रों में बारदाने की भी कमी लगातार सामने आ रही है, जिसकी वजह से धान खरीदी नहीं हो पा रही है. इससे गुस्साए किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया.
किसानों ने उग्र आंदोलन की दी थी चेतावनी