कोंडागांव:जिले में अधिकतर धान उपार्जन केंद्रों में बारदाने की कमी और धान का उठाव नहीं होने से परेशान किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. किसानों ने नारायणपुर-कोंडागांव मार्ग पर किबईबालेंगा ग्राम पंचायत में धान से भरे वाहनों को सड़क पर खड़ा कर चक्काजाम कर दिया.
बारदाने की कमी और धान खरीदी नहीं होने से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम
कोंडागांव के अधिकतर धान उपार्जन केंद्रों में बारदाने की कमी और धान का उठाव नहीं होने से परेशान किसानों ने हल्ला बोलते हुए नारायणपुर-कोंडागांव मार्ग पर धान से भरे वाहनों को सड़क पर खड़ा करते हुए चक्काजाम कर दिया है.
किसानों का कहना है कि वे बारदाने की कमी के कारण खुद के बारदानों में धान भरकर ला रहे हैं फिर भी उपार्जन केंद्रों में उनका धान नहीं लिया जा रहा है. बता दें कि 20 फरवरी 2020 धान खरीदी के लिए अंतिम तारीख है. ऐसे में बहुत से किसानों का धान अभी भी नहीं बिक पाया है, जिससे किसान परेशान हैं. आज जब किसान केंद्र पहुंचे तो प्रभारी ने बारदाने की कमी और केंद्र में जगह न होने का हवाला देते हुए धान नहीं खरीदने की बात कही, जिससे किसान नाराज हो गए और चक्काजाम करते हुए धरने पर बैठ गए.