छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Covid 19: किसान ने दान की न्याय योजना के तहत मिलने वाली राशि - sonabal vilage

कोंडागांव जिले के सोनाबाल गांव के रहने वाले किसान मनोज सेठिया ने तकरीबन 27 हजार covid19 से लड़ रहे मरीजों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में पीसीसी अध्यक्ष के हाथों जमा कराए हैं.

Farmer donated the amount of Paddy Inter Justice Scheme in kondagaon
किसान ने दान की धान अंतर की न्याय योजना की राशी

By

Published : May 4, 2020, 12:00 PM IST

Updated : May 4, 2020, 2:56 PM IST

कोंडागांव: कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमण से बढ़ते मौत के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना महामारी के इस काल में कोंडागांव जिले के सोनाबाल गांव के रहने वाले एक किसान मनोज सेठिया ने अनूठी पहल की है.

किसान ने दान की न्याय योजना के तहत मिलने वाली राशि

पढ़ें:रायपुर: जरूरतमंदों के लिए रोजाना बनाते हैं लजीज खाना, जानिए कौन हैं ये लोग

मनोज सेठिया ने न्याय योजना के तहत मिलने वाली धान के अंतर की पूरी राशि कोरोना से लड़ रहे मरीजों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के हाथों जमा करायी है.बता दें सेठिया ने तकरीबन 27 हजार रुपए जमा कराए हैं.

Last Updated : May 4, 2020, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details