कोंडागांव: देशभक्ति का जज्बा लिए लंबे समय तक देश की सेवा करने के बाद रिटायर हुए सैनिकों ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के नाम से संस्था बनाया है. इस संस्था के जरिए उन्होंने जिले के युवाओं को प्रशिक्षण देने का बीड़ा उठाया है. फरसगांव ब्लॉक के आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवक-युवतियों के लिए निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया.
सैन्य प्रशिक्षण और मार्गदर्शन
शिविर में फरसगांव ब्लॉक और बाहर से आए 150 युवक और 71 युवतियों को ट्रेनिंग दी गई. सैन्य प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन देकर सैन्य भर्ती के गुर सिखाने के साथ ही सावधानी बरतने भी कहा गया.
'सेना में जाने के लिए प्रेरित करें अभिभावक'
खास बात यह है कि पूर्व सैनिकों ने स्वयं के खर्च पर युवाओं के लिए प्रशिक्षण सामग्री और दूसरे सामानों की व्यवस्था की है. सैनिकों ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाकर डॉक्टर, इंजीरियर और दूसरे पदों पर देखना चाहते हैं. लेकिन अभिभावकों को हमारे देश की सुरक्षा के बारे में भी सोचना चाहिए. बच्चों को सैन्य भर्ती के लिए प्रेरित करना चाहिए. अगर किसी कारणवश सेना में भर्ती नहीं हुए तो युवाओं को यह प्रशिक्षण आपात स्थिति में आत्मसुरक्षा और अपनी सेहत के लिए कारगर साबित होगा.
पढ़ें-SPECIAL: देशभर के सैनिक स्कूलों से अलग है अंबिकापुर का सैनिक स्कूल, ये है वजह