छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: संक्रमण काल में कोरोना वॉरियर्स पर नियम तोड़ने का आरोप, वीडियो वायरल - Corona Warriors accused of rules

कोंडागांव स्वास्थय विभाग के कर्मचारियों का एक लापरवाही भरा वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्वास्थ्य केंद्र धनोरा के चिकित्सक की उपस्थिति में डीजे की धुन में थिरकते हुए स्वास्थ्यकर्मियों को देखा जा सकता है. हालाकि इस वीडियो की पुष्टि ETV भारत नहीं करता.

Health Department organized party ignoring rules of corona prevention
कोरोना वॉरियर्स पर नियम तोड़ने का आरोप

By

Published : Aug 16, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 3:50 AM IST

कोंडागांव:कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है. लेकिन स्वास्थय विभाग के कर्मचारियों का एक लापरवाही भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्वास्थ्य केंद्र धनोरा के चिकित्सक की उपस्थिति में डीजे की धुन में थिरकते हुए स्वास्थ्यकर्मियों में देखे जा रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मी समाजिक दूरी के नियम की अवहेवना तो कर ही रहे हैं. साथ ही बिना मास्क के नाच रहे हैं. मामले में कोंडागांव CMHO ने कार्रवाई करने की बात कही है.

संक्रमण काल में कोरोना वॉरियर्स पर नियम तोड़ने का आरोप

पढ़ें:VIDEO: देशभक्ति का गीत सुन झूम उठे आबकारी मंत्री कवासी लखमा

कोंडागांव के CMHO डॉक्टर टीआर कुंवर ने कहा कि जो वीडियो सामने आया है वह धनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, इस तरह के किसी भी प्रकार का आयोजन इस दौर में किया जाना उचित नहीं है, कोरोना संक्रमण काल के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए. मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हजार पार, 7 मरीजों की मौत

लगातार बढ़ रहे मामले

रविवार को कुल 426 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 15 हजार 471 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीज़ों की संख्या 5 हजार 95 हो गई है. कोरोना संक्रमण से 7 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में आए दिन नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. मौत का आंकड़ा भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अगर कोरोना योद्धा भी लापरवाही बरत रहे हैं. देखना होगा की विभाग इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई करता है. हालाकि इस वायरल वीडियो की ETV भारत पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Aug 17, 2020, 3:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details