कोंडागांव:गर्मी आते ही कोंडागांव में बिजली की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं. यहां ग्रामीणों को सबसे ज्यादा लो वोल्टेज की समस्या झेलनी पड़ रही है. बिजली ट्रिप होने के कारण लोगों को बिना विद्युत सप्लाई के जीना पड़ रहा है. जिससे गर्मी के मौसम में ज्यादा समस्या झेलनी पड़ रही है.ढोंडरा, गुहाबोरंड, देवडोंगर क्षेत्र के ग्रामीणों को सबसे ज्यादा समस्या झेलनी पड़ रही है. बिजली विभाग लो वोल्टेज और करंट ट्रिप होने की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त गांव के लोगों को बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांव ढोंडरा, गुहाबोरंड, देवडोंगर की बिजली लाइन को बड़बत्तर से जोड़ने के बाद से लगातार लो वोल्टेज और ट्रिप होने की समस्याएं आ रही हैं. बिजली विभाग में किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही है.
छत्तीसगढ़ में बिजली व्यवस्था का नहीं होगा निजीकरण, CSPDCL ने दी सफाई