कोंडागांव: राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर केशकाल के ग्राम बेड़मा पुल के पास मंगलवार सुबह एक एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. सड़क से नीचे पेड़ से टकराने के कारण एम्बुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घटना में वाहन चालक भी घायल हो गया. यह हादसा ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ.
एम्बुलेंस राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर रायपुर से जगदलपुर की ओर वापस जा रही थी, जो बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स की थी. ड्राइवर को बेड़मा पुल के पास अचानक झपकी आ गई, जिसके कारण एम्बुलेंस सड़क किनारे लगे पिलर को उखड़ते हुए सड़क के नीचे नीलगिरी के पेड़ से जा टकराई.
ड्राइवर को अस्पताल में कराया भर्ती
दुर्घटना में एम्बुलेंस के चालक को अंदरूनी चोटें आई हैं, जिसके बाद संस्था के सदस्यों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जेसीबी मशीन के माध्यम से एम्बुलेंस को खाई से बाहर निकला और घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
पढ़ें-SPECIAL: केशकाल वनमंडल में ट्रैकिंग, सैकड़ों सैलानी हुए शामिल
केशकाल रोड में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बीते 1 महीनों के भीतर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर कई सड़क हादसे हो चुके हैं, इसके अलावा बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों से सड़के हादसे के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है.
भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े
- हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा हो रहा है.
- सड़क हादसे के शिकार होने वाले 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
- हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
- हर साल सड़क हादसे से करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत होती है.