कोंडागांव:जिले के धान खरीदी केंद्र बड़े बेन्दरी में खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. पूरे प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सिलसिला खत्म हो चुका है. लेकिन सरकारी धान उपार्जन केंद्रों पर अवैध धान को खपाने का खेल अब भी जारी है. ताजा मामला खरीदी केन्द्र बड़े बेन्दरी में सामने आया है प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि, यहां सोमवार को करीब 350 बोरी अवैध धान को खपाया गया है. इस धान को मिनी ट्रक के माध्यम से लाया गया था. धान खरीदी प्रभारी रामू नेताम ने इस बात को स्वीकार किया है. वह 100 बोरी धान मंगाने की बात स्वीकार कर रहे हैं. जबकि डंप किये गये जगह पर 350 बोरी से अधिक धान का कट्टा नजर आ रहा था.
कोंडागांव में अवैध धान खपाने का खेल छत्तीसगढ़ में बंपर धान खरीदी: किसानों की जेब में पहुंची 20 हजार करोड़ की राशि, प्रदेश की अर्थव्यवस्था में आएगी तेजी
मिनी ट्रक से लाया गया था धान
मिनी ट्रक से 100 बोरी से ज्यादा अवैध धान बड़े बेंदरी के धान उपार्जन केंद्र में पहुंचने की सूचना मिलने पर एसडीएम गौतम पाटिल के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम बड़े बेंदरी पहुंची. जहां टीम की कार्रवाई में 100 बोरी धान अवैध पाया गया. जिस पर कार्रवाई की गई है.
जांजगीर चांपा में धान खरीदी में गड़बड़ी की शुरू हुई जांच, कृषि विकास अधिकारी निलंबित
धान खरीदी केंद्रों में अब भी जारी है गड़बड़ी-बीजेपी
ज्ञात हो कि धान खरीदी केंद्रों में खरीदी के दौरान कई अनियमितता सामने आई थी. वहीं निकटवर्ती राज्य ओडिशा से अवैध धान की आवक लगातार जारी रही. जिस पर प्रशासनिक टीम द्वारा कार्रवाई की गई है. मौके पर सहायक खाद्य अधिकारी नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि, धान अवैध पाया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपेश अरोड़ा ने कहा है कि, खरीदी की समय सीमा के बाद भी केंद्र में धान का आना एक बड़ी गड़बड़ी को उजागर कर रहा है. इस मामले को लेकर यदि उचित कार्रवाई नहीं होती है तो बीजेपी आंदोलन करेगी.