छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार ने पत्रकारों से की चर्चा, अजीत जोगी को दी श्रद्धांजलि - कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा

कोंडागांव जिले के नए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए सभी से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि जिले में ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच की जाएगी.

district-new-collector-pushpendra-kumar-meet-media-person-at-kondagaon
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार ने पत्रकारों से की चर्चा

By

Published : May 30, 2020, 11:35 PM IST

कोंडागांव : जिले के नए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महामारी से बचाव के लिए मीडिया सहित सभी वर्गों के सहयोग की जरूरत है. साथ ही यह भी कहा कि अब ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जाएगी.

अजीत जोगी को दी गई श्रद्धांजलि

जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने सभी पत्रकारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जिले में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों और क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे मजदूरों की देखभाल, मनरेगा के माध्यम से मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत चर्चा की.

'जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं'

उन्होंने कहा कि जिले में वर्तमान में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज न मिलना संतोष की बात है, लेकिन आगे और सावधानी बरतने की जरुरत है. क्योंकि जिले में अभी 1058 कामगार श्रमिक क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे हैं, जहां उनके लिए सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा और खाने का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही उन्हें मानसिक तनाव और अवसाद से बचाने के लिए योग, मेडिटेशन, व्यायाम का अभ्यास भी करवाया जा रहा है. मनोरंजन के लिए टीवी, रेडियो भी लगवाए जा रहे हैं. इसके अलावा जिले में अभी 169 मजदूर होम आईसोलेशन में हैं, जिनके देखरेख संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिव एवं अन्य मैदानी कर्मचारी कर रहे हैं.

पढ़ें : अजीत जोगी के शव के सामने बेटे अमित ने पढ़ी उनकी कविता 'वसीयत', भीगी सबकी पलकें

प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार

उन्होंने कहा कि नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं की ओर से 20 लाख रुपये की अनुदान राशि एकत्रित की गई है. यह मानवता का परिचय देता है. उन्होंने बताया कि क्वॉरेंटाइन अवधि की समाप्ति पर इन मजदूरों को मनरेगा और दूसरी सरकारी योजनाओं के जरिए अधिक से अधिक रोजगार दिया जाएगा, ताकि इन्हें पलायन न करना पड़े. बातचीत के अंत में उन्होंने प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री स्व.अजीत जोगी को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details