कोंडागांव: जिला प्रशासन ने NCC ग्राउंड में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया. इसमें जिले के पांचों विकासखंड के लगभग 300 प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया.
कोंडागांव : 'झिटकु-मिटकी मैराथन दौड़' में 300 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
कोंडागांव में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें तकरीबन 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
मैराथन में महिला वर्ग के लिए 10 किलोमीटर जबकि पुरुष वर्ग के लिए 20 किलोमीटर रखी गयी थी. दोनों ही वर्ग के जीतने वाले प्रतिभागी को 5 हजार रुपए की राशि और अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए. चयनित 40 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ स्पर्धा के लिए भेजा जाएगा.
'झिटकु-मिटकी मैराथन दौड़'
बता दें कि बस्तर में अमन-शांति के लिए लगातार आयोजित होने वाले मैराथन दौड़ को कोंडागांव कलेक्टर ने 'अबूझमाड़ मैराथन' की तर्ज पर 'झिटकु-मिटकी मैराथन दौड़' नाम रखने की घोषणा की है. साथ ही कलेक्टर ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.