छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में जुआरी शिक्षकों पर गिरी गाज - कोंडागांव शिक्षा विभाग की कार्रवाई

ETV Bharat ने "कोंडागांव में जुआरी शिक्षकों के हाथों शिक्षा की बागडोर, कब खुलेगी शिक्षा विभाग की नींद ?" शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए कोंडागांव के जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने जुआरी शिक्षकों पर निलंबन (suspended teachers in Kondagaon) की कार्रवाई की है.

suspended teachers in Kondagaon
कोंडागांव शिक्षा विभाग की कार्रवाई

By

Published : Jul 20, 2022, 8:47 PM IST

कोंडागांव: जिले में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. पिछले दिनों ETV Bharat ने "कोंडागांव में जुआरी शिक्षकों के हाथों शिक्षा की बागडोर, कब खुलेगी शिक्षा विभाग की नींद ?" शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी . जिसे संज्ञान में लेते हुए कोंडागांव के जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने जुआरी शिक्षकों पर निलंबन (suspended teachers in Kondagaon) की कार्रवाई की है.

कोंडागांव शिक्षा विभाग की कार्रवाई

यह भी पढ़ें:निलंबित BJP नेता नवीन जिंदल ने कहा- मेरी सुरक्षा में तैनात गाड़ी में तोड़फोड़, दिल्ली पुलिस ने बताया भ्रामक

इन शिक्षकों पर गिरी गाज: जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर शिक्षक सलेश सिंह पैकरा, जो कि माकड़ी ब्लॉक के माध्यमिक शाला नालाझर में पदस्थ थे, इनके निलंबन की कार्रवाई संयुक्त संचालक शिक्षा जगदलपुर के द्वारा की गई है.वहीं एक अन्य शिक्षक जयलाल मरकाम, जो कि कोंडागांव ब्लॉक के प्राथमिक शाला कोंगेरा में सहायक शिक्षक (एल बी )के पद पर पदस्थ थे, इनके निलंबन की कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव (suspended teachers in Kondagaon) के द्वारा की गई. उक्त दोनों शिक्षकों को निलंबन के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता का प्रावधान रहेगा.


क्या था मामला:दरअसल 16 जून 2022 को शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान जब सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम चल रहा था. तब उक्त दोनों शिक्षक शाला समय में स्कूल प्रांगण छोड़कर फरसगांव ब्लॉक के चरकई के जंगलों में जुआ खेलते हुए पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए थे. जिन पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण संहिता के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details