छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोंडागांव: 'डोनेशन ऑन व्हील्स' शुरू, जरूरतमंदों को तुरंत मिलेगी मदद

By

Published : Apr 14, 2020, 11:21 AM IST

कोंडागांव में भी जिला प्रशासन ने 'डोनेशन ऑन व्हील्स' की शुरुआत की है. ये गाड़ी घर-घर जाएगी और दानदाताओं से कैश, राशन या अन्य सामग्री लेकर जरूरतमंदों की मदद करेगी.

District administration starts donation on wheels  in Kondagaon
"डोनेशन ऑन व्हील्स"

कोंडागांव: कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, जिससे कई लोगों को खाने-पीने की दिक्कत हो गई है. काम बंद हो जाने से लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है. ऐसे जरूरतमंदों की मदद के लिए अन्य जिलों की तरह ही कोंडागांव जिला प्रशासन ने भी 'डोनेशन ऑन व्हील्स' की शुरुआत की है. ये वाहन घर-घर जाएगा और दानदाताओं से कैश, राशन या अन्य सामग्री लेकर जरूरतमंदों की मदद करेगा.

'डोनेशन ऑन व्हील्स' की शुरुआत

इस संकटकाल में कोई भूखा न रहे, इसके लिए कई स्वयंसेवी संस्थान, विभिन्न समाज के लोग, जनप्रतिनिधि मदद के लिए आगे आए हैं. इनकी ओर से लोगों को राशन और भोजन दिया जा रहा है. जिला प्रशासन ने एनसीसी ग्राउंड के पास आश्रय स्थल भवन में भी सहायता केंद्र/डोनेशन सेंटर खोला है, जहां इच्छुक दानदाताओं से राशन, भोजन, नकद राशि कलेक्ट किया जा रहा है.

नगरपालिका सीएमओ सूरज सिदार ने बताया कि 'डोनेशन ऑन व्हील्स' हर गली-मोहल्ले में अनाउंसमेंट के साथ जाती है. जिस किसी को भी राशन या पैसा दान करना हो, वो इस वाहन में दे सकता है. दानदाताओं को बकायदा रसीद भी दी जाती है. जिला प्रशासन इस वाहन के माध्यम से लगातार अपील कर रहा है कि इच्छुक दानदाता 350 रुपए नकद या इसी के बराबर एक किलो दाल, 5 किलो चावल, आलू-प्याज, तेल का पैकेट इसमें दान कर सकते हैं. इस दान से लॉकडाउन से प्रभावित हुए लोगों की मदद की जाएगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details