छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: जिला प्रशासन ने नेशनल हाइवे 30 पर महीनों से खड़ी गाड़ियों को हटवाया - सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां

यातायात विभाग और कोंडागांव नगर पालिका ने शनिवार को नेशनल हाइवे 30 के किनारे खड़ी गाड़ियों को हटवाया. प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ये कार्रवाई की.

District administration removed vehicles parked on National Highway 30
यातायात विभाग की कार्रवाई

By

Published : Dec 27, 2020, 2:55 AM IST

कोंडागांव: जिला मुख्यालय यातायात विभाग और कोंडागांव नगर पालिका के संयुक्त प्रयास से जिले के मुख्य मार्ग में कई महिनों से खराब पड़े वाहनों को हटवाया गया. कबाड़ में तब्दील हो चुकी एक्सीडेंटल वाहनों से नेशनल हाईवे पर आवागमन में परेशानी हो रही थी. जिसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई की.

यातायात विभाग की कार्रवाई

एसपी ने दिए निर्देश

कोंडागांव जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 30 शहर के बीचों-बीच से गुजरने वाली प्रमुख सड़क है. जिस पर न केवल छोटे वाहनों का आवागमन होता है, बल्कि इस प्रमुख सड़क से हेवी लोडेड गाड़िया भी गुजरती है. ऐसे में सड़क में यातायात के सुचारू प्रबंध के लिए जिले के एसपी सिद्वार्थ तिवारी ने निर्देशित किया कि नेशनल हाईवे 30 पर खराब स्थिति में खड़ी गाड़ियों को एक मुहीम के तहत हटाया जाए.

पढ़ें:कोरबा: कटघोरा नगरपालिका की टीम ने की अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

प्रशासन ने कराई मुनादी

एसपी के निर्देश पर यातायात प्रभारी रविशंकर पांडेय और नगरपालिका सीएमओ सूरज सिदार ने संयुक्त पहल कर, पहले इन गाड़ियों को हटवाने के लिए मुनादी कराई. जिसमें वाहन मालिकों को तय समय सीमा में अपनी गाड़ियां हटाने के लिए आदेशित किया गया. जिन वाहन मालिकों ने तय समय सीमा पर अपनी गाड़ियों को नहीं हटया, उन्हें नगर पालिका और यातायात पुलिस ने हटवा दिया.

आगे भी जारी रहेगी प्रक्रिया

भविष्य में भी यह प्रक्रिया यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए जारी रहेगी. कोंडागांव पुलिस ने वाहन मालिकों और नगर वासियों को यह समझाइस भी दी कि अपनी गाड़ियों को सड़क में अव्यवस्थित तरीके से खड़ा न करें. साथ ही जिले के यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में कोंडागांव पुलिस का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details