कोंडागांव:इस दौरान कार्यक्रम में कोंडागांव के 60 से अधिक समाज के प्रमुख और प्रतिनिधि, 28 से अधिक व्यापारी संगठन के प्रमुख और प्रतिनिधि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. जिन्होंने विधायक मोहन मरकाम के इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि "कोंडागांव के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोंडागांव का कोई निर्वाचित जनप्रतिनिधि बजट में कोंडागांव के विकास के लिए सभी समाजों के विकास के लिए किन मुद्दों को शामिल किया जाए इस पर परिचर्चा कर रहा है. यह अभिनव पहल कोंडागांव के विकास को आयम देगी."
सुझाव को सरकार के सामने रखने का दिया आश्वासन:इस अवसर पर उपस्थित समाज के प्रतिनिधियों और व्यापारिक संगठनों ने बजट को लेकर कई सुझाव दिए. जिसे मोहन मरकाम ने सूचीबद्ध किया और सभी समाज के प्रमुखों व व्यापारिक संगठनों को आश्वस्त किया है कि इन सुझावों को वह सरकार तक पहुंचाएंगे. ताकि कोंडागांव का विकास और ज्यादा तेज गति से हो सके. साथ ही उन्होंने अपने विगत 9 वर्ष के कार्यकाल में किये गए विकास के कार्यो को भी संक्षिप्त रूप से प्रस्तुत किया.