कोडांगांव :नगर पंचायत फरसगांव में शनिवार को अस्पताल मैदान परिसर में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित पार्षदगण का कार्यभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शामिल हुए.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 'दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आम जनता की समस्याओं का निराकरण जिम्मेदारीपूर्वक करना मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. उन्होंने आगे नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एकजुट होकर जनता के हित में विकास कार्य करने को कहा'.
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश दुग्गा ने कहा कि 'जनता ने उन्हें मौका दिया है इसलिए प्राथमिकता के आधार पर अधूरे विकास कार्य और वादों को पूरा करने का प्रयास करेंगे'. उन्होंने आगे कहा कि 'नगर की जनता ने जो विश्वास दिलाया है, उसे सभी को मिलकर पूरा करना है. जनता के परेशानियों को सुलझाना हमारा प्रथम कर्तव्य है. नगर के प्रत्येक मूलभूत सुविधा को पूरा करना है'.
पढ़ें- कोंडागांव : अधिकारी और कर्मचारियों के लिए चुनाव संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
कार्यक्रम के अंत में नेता प्रतिपक्ष ने नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष गणेश दुग्गा और उपाध्यक्ष गणेश जायसवाल के कक्ष का फीता काटकर उनको पदभार सौंपा. नगर पंचायत उपाध्यक्ष गणेश जायसवाल ने सभी अतिथियों और जनता का आभार प्रकट किया.