छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: कांवरिया में जल लेकर शिव के द्वार पहुंचे भक्त, शिवलिंग पर किया जलाभिषेक - संबलपुर मंदिर

सावन महीने के अंतिम सोमवार के दिन श्रद्धालुओं सैकड़ों की तादाद में शिवमंदिर पहुंचे. जहां शिव मंदिर में स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.

devotees-went-to-sambalpur-shiva-temple-with-chariot-in-kondagaon
श्रद्धालुओं सैकड़ों की तादाद में शिवमंदिर पहुंचे

By

Published : Aug 4, 2020, 4:43 AM IST

कोंडागांव:शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए नारंगी नदी के तट से संबलपुर के लिए कांवरियों की टोली निकली. सावन के महीने में श्रद्धालु कांवरिया लेकर प्रति सोमवार नारंगी नदी के जल को लेकर संबलपुर स्थित शिव मंदिर जाते हैं. जहां सभी शिवभक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. इसी के तहत सावन महीने के अंतिम सोमवार के दिन भी श्रद्धालु सैकड़ों की तादाद में शिवमंदिर पहुंचे. जहां शिव मंदिर में स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.

श्रद्धालुओं सैकड़ों की तादाद में शिवमंदिर पहुंचे
सावन महीने के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक करने जा रहे भक्त

इसके अलावा अंतिम सावन सोमवार के दिन भक्तजन गाजे-बाजे के साथ आंगा देव की डोली लेकर नारंगी नदी के तट से जल लेकर संबलपुर मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया. साथ ही प्रदेश में अच्छी फसल, अमन-शांति के लिए दुआ मांगे.

शिवमंदिर के लिए निकले शिवभक्त
रथ लेकर संबलपुर शिव मंदिर गए श्रद्धालु
भक्तों की उमड़ी भीड़

श्रद्धालु कांवरिया लेकर सैकड़ों की तादाद में शिवमंदिर पहुंचे

बता दें कि बरसों से श्रद्धालु नारंगी नदी के तट से जल लेकर संबलपुर स्थित शिव मंदिर में भगवान शिवलिंग पर जलाभिषेक करने सावन के महीने में जाते हैं. हर वर्ष हजारों श्रद्धालु रैली की शक्ल में संबलपुर मंदिर पहुंचते हैं, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण यह संख्या आधी से कम हो गई, फिर भी श्रद्धालु कांवरिया लेकर सैकड़ों की तादाद में शिवमंदिर पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details